पालमपुर दराट कांड: सड़कों पर उतरीं छात्राएं, असामाजिक तत्वों के खिलाफ संघर्ष का किया ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 04:59 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पालमपुर में युवक द्वारा युवती पर दराट से हमला करने के मामले में गुस्साईं छात्राएं सड़क पर उतरीं तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान कर दिया। मंगलवार को छात्राओं ने पुलिस थाने के बाहर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की तथा हमलावर को फांसी दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब अत्याचार नहीं सहे जाएंगे, अब अपनी पहचान के लिए, सम्मान के लिए, अपने हकों व सपनों के लिए लड़ना है। उन्होंने समाज को यह भी संदेश दिया कि सभी महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए क्योंकि एक दिन कोई आपकी बेटी से भी ऐसा कर सकता है।
PunjabKesari

घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल नहीं ले गई पुलिस
छात्राओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पीड़िता पढ़ाई में बहुत अच्छी है और अपने करियर को लेकर काफी ईमानदार है। कॉलेज में कभी भी उसकी ओर से कोई कदाचार नहीं देखा गया। छात्राओं ने इस बात पर भी रोष व्यक्त किया कि पुलिस को मौके पर पहुंचने के बाद घायल छात्रा को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाना चाहिए था परंतु इसके स्थान हमलावर को हिरासत में लेने का निर्णय लिया तथा पीड़िता को खून से लथपथ और मदद के लिए रोते हुए छोड़ दिया जाेकि शर्मनाक है। उसे एक अन्य कॉलेज की लड़की तथा एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में अस्पताल लेकर गए।
PunjabKesari

अफवाहों को रोके प्रशासन
छात्राओं ने पीड़िता के बारे में फैलाई जा रही अफवाओं को रोकने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। वहीं संवेदनशील स्थान कोर्ट रोड, सेंटपॉल स्कूल के पीछे व बस स्टैंड पालमपुर आदि में सीसीटीवी लगाए जाने की मांग की तथा ड्रग माफिया के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News