क्रिकेट मैदान में उतरेंगे अफसर, पत्रकार और नेता लोग, इस दिन लगाएंगे चौके-छक्के (Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 05:56 PM (IST)

शिमला (तिलक): राजनीति व पत्रकारिता से हटकर अफसर, नेता, चैयरमेन व पत्रकार क्रिकेट मैदान में उतरेकर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। स्पोर्ट्स एंड एन्टी ड्रग एसोसिएशन शिमला के बीसीएस मैदान में चार टीमों के मध्य क्रिकेट मैच करवा रही है। एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव तोमर ने शिमला में बताया कि पीएम मोदी के 'फिट इंडिया हिट इंडिया' को आगे बढ़ाते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री ने 'फिट हिमाचल ड्रग फ्री हिमाचल' अभियान शुरू किया है।
PunjabKesari

इसी के तहत 16 व 17 नवंबर को बीसीएस में चार टीमों मुख्यमंत्री एकादस, राज्यपाल एकादस, पत्रकार एकादस व चैयरमेन एकादस के बीच खेला जाएगा। पहला मैच 16 नवंबर को राज्यपाल एकादस एवम प्रेस एकादस के बीच खेला जाएगा। 17 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसका मुख्य मकसद खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ फिट रखना है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News