ऊना में व्यक्ति ने दिनदहाड़े मुख्य चौक पर किया आत्मदाह का प्रयास, CCTV में कैद हुई घटना

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 04:19 PM (IST)

ऊना (विशाल/अमित): ऊना जिला में एक व्यक्ति ने स्थानीय बचत भवन के पास अति व्यस्ततम चौक में दिनदहाड़े आत्मदाह का प्रयास किया। व्यक्ति स्कूटी पर आया और उसने चौक में ही स्कूटी लगा दी, जिसके बाद अपने साथ लाई बोतल से पैट्रोल अपने ऊपर छिड़क लिया। जैसे ही वह स्वयं को आग लगाने लगा तो ट्रैफिक कर्मी और एक दुकानदार ने उसे पकड़ लिया। व्यक्ति को एक साइड ले जाया गया जहां उस पर पानी फैंका गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और व्यक्ति को अपने साथ सिटी पुलिस चौकी ले गई जहां उससे पूरे मामले के बारे में पूछताछ की गई।

आत्मदाह का प्रयास करने वाला व्यक्ति हरोली उपमंडल के टाहलीवाल का निवासी है, जिसकी पहचान राजीव कौशल के रूप में की गई है। राजीव कौशल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एक लड़ाई-झगड़े के मामले में पुलिस द्वारा उससे और परिवार के साथ धक्केशाही की जा रही है, इसी से तंग आकर उसने आत्मदाह करने का प्रयास किया है। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों तक भी मामला जा पहुंचा है और पुलिस आलाधिकारियों ने भी मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

राजीव कौशल को आत्मदाह से बचाने वाले पुलिस कर्मचारी छांगा राम और दुकानदार सिमरनजीत सिंह सैनी ने बताया कि वह जब चौक पर मौजूद थे तो राजीव कौशल अचानक अपने ऊपर तरल पदार्थ छिड़कने लगा और माचिस जलाने लगा। राजीव कौशल से माचिस छीनने के बाद उन्होंने तुरंत उसे काबू करके सड़क के किनारे बिठाया और पुलिस को मामले की सूचना दी। हालांकि आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि शहर के बचत भवन के पास चौक पर एक व्यक्ति द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास करने की घटना सामने आई है। इस व्यक्ति को पुलिस कर्मचारियों ने काबू कर लिया है और उसे सिटी पुलिस चौकी ले जाया गया है जहां इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News