कोरोना से घटी यात्रियों की संख्या, निगम के रूट में भी कटौती

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 10:54 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते लगी बंदिशों का असर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवाओं पर भी पड़ना शुरू हो गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बढ़ते आंकड़ों के चलते लगाई गई बंदिशों के कारण यात्रियों की संख्या में भी कमी आ रही है। एचआरटीसी धर्मशाला डिपो ने दिल्ली के लिए चलने वाले 3 रूटों को मर्ज कर दिया है तथा अब अब केवल एक रूट पर ही बस सेवा चलेगी। जिसका भी मौके पर ही समय निर्धारित किया जाएगा। हरिद्वार चलने वाली बसों की 2 में से 1 ही रूट को चलाया जाएगा। साधारण बस सेवाओं में डलहौजी व पठानकोट रूट की बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। डीडीएम एचआरटीसी धर्मशाला पंकज चड्डा ने बताया कि धर्मशाला से दिल्ली रूट पर अब एक ही वोल्वो सेवा देगी। इसी हरिद्वार जाने वाली दो में से एक ही बस सेवा देगी। वहीं पठानकोट व डलहौजी चलने वाले एक-एक बस रूट जोकि साधारण बसों के थे उन्हें भी बंद किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News