देहरी कालेज में भूख हड़ताल पर बैठे NSUI-ABVP के कार्यकर्ता

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 07:24 PM (IST)

देहरी: वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में 2 मुख्य छात्र संगठनों एन.एस.यू.आई. व ए.बी.वी.पी. ने मिलकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए छात्र हित से जुड़ी अपनी एकमात्र मांग प्राध्यापकों की नियुक्तियों को लेकर बुधवार से सांकेतिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। इसी कड़ी में 10 छात्रों का बैच बुधवार को कालेज प्रवेश द्वार के अंदर 72 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठ गया। इसमें 5 छात्र एन.एस.यू.आई. संगठन से व 5 ही ए.बी.वी.पी. छात्र संगठन से शामिल हुए हैं।


भूख हड़ताल से पहले की नारेबाजी
भूख हड़ताल पर बैठने से पूर्व एन.एस.यू.आई. व ए.बी.वी.पी. कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपनी मांगों के समर्थन में कालेज परिसर में नारेबाजी की। इस मौके पर छात्र नेताओं अक्षय कुमार व रोहित राणा ने कहा कि छात्रों ने पहले चरण में बुधवार से 72 घंटे की सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है।


3 दिनों के भीतर नियुक्तियां करने की मांग
इस दौरान दोनों संगठनों के छात्र नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार फिर भी नहीं जागी तो इस आंदोलन को सड़कों तक ले जाकर और भी उग्र बनाया जाएगा, जिसकी जवाबदेही प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने पुन: सरकार से अनुरोध कर अध्यापकों के सभी पदों पर अगले 3 दिनों के भीतर नियुक्तियां करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News