देहरा के नंगल गांव में जंगली बिल्ली की दहशत, अब तक 18 लोगों पर कर चुकी है हमला

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 07:29 PM (IST)

ढलियारा (ब्यूरो): देहरा उपमंडल की ग्राम पंचायत बीहण में एक जंगली बिल्ली ने पिछले एक महीने से लोगों पर हमला कर दहशत फैला रखी है। यह बिल्ली रात में सो रहे लोगों को काट रही है, जिसके कारण अब तक 18 लोग घायल हो चुके हैं। जंगली बिल्ली नंगल गांव में लोगों पर हमला कर रही है। बिल्ली रात में सो रहे लोगों के हाथ, पैर और अन्य अंगों को काट लेती है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसी घटना नहीं देखी। कुछ लोगों ने बिल्ली को देखा है लेकिन उसका ठीक से पता नहीं चल पा रहा है। वहीं घायलों का सिविल अस्पताल डाडासीबा में इलाज चल रहा है।

 ग्रामीणों ने वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की टीमें जंगली बिल्ली को पकड़ने के लिए अभियान चला रही हैं। विभागों ने लोगों को सतर्क रहने और रात में बाहर न निकलने की हिदायत दी है। स्थानीय निवासी कमल नैन डोगरा ने कहा कि लोगों में जंगली बिल्ली की दहशत है। ग्राम पंचायत बीहण के प्रधान तरसेम ने बताया कि पिछले एक महीने से जंगली बिल्ली ने उनकी पंचायत के नंगल गांव के 18 लोगों को काटा है। इनमें महिलाएं अधिक हैं। चार लोगों ने ही बिल्ली को देखा है। बिल्ली द्वारा काटे गए लोगों को सिविल अस्पताल डाडासीबा में वैक्सीन लगाई जा रही है।

वहीं वन विभाग देहरा के डीएफओ सन्नी वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत बीहण में एक जंगली बिल्ली ने पिछले एक महीने से लोगों पर हमला कर दहशत फैला रखी है। ऐसी शिकायत उनके पास आई है जिसके बाद वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीमें बिल्ली को पकड़ने में लगी हैं, साथ ही ग्रामीणों से भी आग्रह किया है कि वे रात को घर से बाहर न निकलें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News