अब ऊना की जेल से फरार हुआ कैदी, जेल अधीक्षक ने शुरू की विभागीय जांच

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 11:15 AM (IST)

ऊना : कुछ दिन पर पेशी पर ले जाने के दौरान एक कैदी फरार हुआ था, अबकी बार एक कैदी जेल से ही फरार हो गया है। कैदी के भागने की घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस विभाग में हडकंप है। घटना के बाद जेल अधीक्षक ने जेल का दौरा किया और मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जिला मुख्यालय की बनगढ़ जेल से फरार होने वाला कैदी नेपाली मूल का है, जिसकी पहचान ओम प्रकाश बहादुर के रूप में हुई है। कैदी एनडीपीएस मामले में बनगढ़ जेल में सजा काट रहा था। पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार, रोज की तरह पांच कैदियों को जब जेल में कार्य के लिए खुला छोड़ा गया तो इसी बीच उक्त कैदी मौका देखकर तार के बीच में से निकल कर फरार हो गया। कैदी को जंगल की तरफ भागते हुए देखा गया है।एसडीएम निधि पटेल ने बताया कि कैदी जेल से कैसे भागा और इसमें जेल प्रशासन के कौन से लोग दोषी है, इसकी विभागीय जांच बैठा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिस स्थान से कैदी भागा है वहां पर तारे कुछ विरली है उन्हें भी संघन करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सजा काट रहे कैदी की तलाश में जेल प्रशासन और मैहतपुर चौकी के पुलिस कर्मी लगा दिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News