पालमपुर: आरठ झिकली पंचायत में चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 12:42 AM (IST)

पालमपुर/सुलह (भृगु/ऋषव): पालमपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत आरठ झिकली में शातिरों द्वारा एक घर को निशाना बनाया गया है। जानकारी के अनुसार बीपी डोगरा निवासी आरठ झिकली दिल्ली में रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस चोरों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है तथा सीसीटीवी में कैद चेहरों की पहचान सुनिश्चित बनाने  की कवायद जारी है। अन्य थानों को भी सीसीटीवी फुटेज में कैद व्यक्ति का चित्र सर्कुलेट किया गया है। बीपी डोगरा के घर रविवार रात को शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि उनके साले राकेश दीक्षित ने उन्हें फोन के माध्यम से वारदात की जानकारी दी। राकेश दीक्षित भी अक्सर दिल्ली में ही रहते हैं परंतु कुछ दिन पहले ही वह घर आए थे। बीपी डोगरा ने बताया कि जब वह घर पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनका स्मार्ट एलईडी टीवी, दूरबीन, ब्लूटूथ स्पीकर, प्रैस, इंडक्शन चूल्हा व सुहागियों में रखी कुछ नकदी गायब थी। इसके साथ ही उनके घर पर लगा सीसीटीवी कैमरा भी चोरों द्वारा तोड़ दिया गया था।  बीपी डोगरा के साले राकेश दीक्षित ने बताया कि रविवार देर रात उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी थी, जब वह उठे तो शातिर भाग निकले। उन्होंने कहा कि उनके घर पर भी चोरों ने वारदात के प्रयास किए थे परंतु वे सफल नहीं हो सके। सीसीटीवी कैमरे में शातिरों की पूरी वारदात कैद हो चुकी है।  फुटेज में देखा जा सकता है कि शातिरों के एक समूह ने घर को निशाना बनाया है तथा वारदात को अंजाम देने के लिए उन्होंने एक लोहे की सीढ़ी, हथौड़े तथा दराट जैसे नुकीले औजार अपने साथ लिए थे। 

लोकल पर शक की वजह 
वारदात में किसी स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता भी इशारा कर रही है। चोर इस बात से भलीभांति परिचित थे कि उक्त घर में सीसीटीवी लगा हुआ है। ऐसे में उन्होंने सबसे पहले अंदर घुसकर सीसीटीवी को तोड़ा तथा फिर डीवीआर को भी अपने साथ ले गए ताकि कोई साक्ष्य घटनास्थल पर न रहे परंतु चोर जब दूसरे घर में चोरी करने के लिए घुसने का प्रयास कर रहे थे तो उनकी सारी हरकतें सीसीटीवी में कैद हो गईं। कारण यह भी बताया जा रहा कि सड़क किनारे यह घर होने के कारण चोरों ने ऊपर घरों से आने वाले रास्ते का इस्तेमाल किया। ये बातें बाहर वालों को कैसे पता हो सकती हैं जबकि ऊपर पूरा मोहल्ला है। चोरों ने रविवार रात करीब 11 बजे वारदात को अंजाम दिया। ऐसा नहीं है कि यह सम्पर्क सड़क रात को बिल्कुल सुनसान ही रहती है, इस सड़क पर इक्का-दुक्का वाहन आते रहते हैं। ऐसे में चोरों ने सड़क की बजाय ऊपरी रास्ते का इस्तेमाल किया। शक का एक बड़ा कारण यह भी है कि सीसीटीवी में एक दाढ़ी वाला व्यक्ति जो लोकल लग रहा है, सड़क पर पूरी नजर बनाए हुए है यानि उसको घर के आसपास के सीसीटीवी और भौगोलिक स्थिति का पूरा ज्ञान है। घर के मालिक के अनुसार चोरों ने लगभग एक घंटा घर के अंदर बिताया। ऐसे में कोई जानकार ही इतने इत्मिनान से घटना को अंजाम देगा जिसको सब पता होगा कि कौन कब कहां होता है। बताया जा रहा है कि चोरों को पहले से ही इस बात की भनक थी कि दोनों परिवार दिल्ली में है परंतु एक परिवार इन दिनों आरठ में अपने घर में वापस लौट आया था तथा घर के अंदर ही था। ऐसे में रात्रि में जब आहट हुई तो घर के लोगों ने पहले किसी जानवर के होने की आशंका से डंडे से आवाज की तथा सुबह जब सीसीटीवी को खंगाला तो उससे वारदात का पता चला। 

पुलिस को उपलब्ध करवाई सीसीटीवी फुटेज
सीसीटीवी में कैद हुए चोरों के पास दराट जैसे हथियार भी थे। ऐसे में माना जा रहा है कि वे पूरी तरह से लैस होकर चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। बीपी डोगरा ने बताया कि इस संबंध में पालमपुर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाई गई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चित्र आदि भी लिए हैं तथा साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं। थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिए ने घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित किए हैं वहीं सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News