ऊना के रायपुर सहोड़ा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौ.त

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2024 - 07:23 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र/अमित): जिला ऊना के पुलिस थाना मैहतपुर के तहत रायपुर सहोड़ा में 3 प्रवासी बच्चों की तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान 11 वर्षीय सोनू पुत्र सुरेश, 9 वर्षीय मुकेश पुत्र बरमेश व 8 वर्षीय पंकज पुत्र प्रसादो सभी निवासी संभल, चंदौसी यूपी के के रूप में की गई है। ये सभी बसदेहड़ा में रह रहे थे। 

जानकारी के मुताबिक रविवार को 4 बच्च एक भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत आईओसी वॉटलिंग प्लांट के सामने बनाए गए तालाब में नहाने के लिए पहुंचे। 4 में से 3 बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इसी दौरान तीनों बच्चे डूबने लगे। उन्हें पानी में डूबता देख बाहर खड़े साथी बच्चे ने चिल्लाना शुरू कर किया। इस दौरान कुछ दूरी पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तालाब में उतरकर तीनों को बाहर निकाला। इनमें से 8 वर्षीय पंकज व 11 वर्षीय मुकेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि सोनू को अचेत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर उपचार के दौरान सोनू की भी मौत हो गई।

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसपी ऊना संजीव भाटिया, एएसआई राकेश शर्मा, हैड कांस्टेबल सुषमा ठाकुर, राजेश, राकेश व देवेन्द्र पर आधारित टीम ने मौके का मुआयना किया और अस्पताल पहुंचकर तमाम औपचारिकताएं पूरी कीं। पोस्टमार्टम के बाद मृतक बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News