अब फर्जी डिग्रियां बनाना नहीं होगा आसान, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 10:35 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) द्वारा जारी की जाने वाली डिग्रियां अब सुरक्षा के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार होंगी। डिग्रियों में कई सिक्योरिटी फीचर्स को शामिल किया जाएगा। सिक्योरिटी फीचर्स के शामिल होने से फर्जी डिग्रियां बनाना संभव नहीं होगा। नई तकनीक की डिजिटल डिग्रियां आगामी दिनों में होने वाले दीक्षांत समारोह में मेधावी विद्यार्थियों में वितरित करना प्रस्तावित है। 


लैस डिजिटल डिग्रियां बनकर होगी तैयार
दीक्षांत समारोह के आयोजन से पूर्व यदि नई तकनीक से लैस डिजिटल डिग्रियां बनकर तैयार हो जाती हैं तो विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के दौरान ये डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। यहां बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने डिजिटल डिग्री प्रिंट करवाने के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं की तिथि 26 अप्रैल तक बढ़ा दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News