Kangra: सरकार को दोनों पक्षों से बातचीत करके यह हड़ताल समाप्त करनी चाहिए थी : जयराम

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 09:44 PM (IST)

नूरपुर (राकेश): प्रदेश सरकार डॉक्टरों द्वारा की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल के मामले को तर्कसंगत ढंग से नहीं हल कर पाई। सरकार को दोनों पक्षों से बातचीत करके यह हड़ताल समाप्त करनी चाहिए थी। यह बात जसूर में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार की इस मामले में उदासीनता प्रदेश के लोगों की सेहत पर भारी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार का कार्यप्रणाली पर नियंत्रण खो चुका है।

इससे पहले अटल स्मृति सम्मेलन के मौके पर पहुंचे जयराम का तीनों मंडलों के भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने ढोल नगाड़े से स्वागत किया। जयराम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिसे अब मात्र 20 महीने बचे हैं को लेकर भाजपा में बैठकों का क्रम शुरू हो चुका है। इसी के चलते आज यह तीन मंडलों की सामूहिक बैठक रखी गई थी। इस मौके पर नूरपुर के विधायक रणवीर निक्का, जिला भाजपाध्यक्ष राजेश काका, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष मालविका पठानिया सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News