चट्टानें गिरने से अवरुद्ध नैशलन हाईवे-505ए छोटे वाहनों के लिए बहाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 11:38 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में हंगरंग वैली में मलिंग नाला के पास सोमवार देर रात पहाड़ी से भारी-भरकम चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हुआ एनएच-505ए मंगलवार शाम को केवल छोटे वाहनों के लिए ही बहाल हो पाया है जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही अभी भी बंद है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात लगभग 1 बजे मलिंग नाला के पास भारी भरकम चट्टानें एनएच पर गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। मार्ग के अवरुद्ध होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, वहीं मार्ग बंद होने से जिले का ऊपरी क्षेत्र के चांगों, शलखर व समदो सहित स्पीति क्षेत्र सड़क मार्ग से पूरी तरह कट गया।

हालांकि सीमा सड़क संगठन ने सूचना मिलते ही 108 आरसीसी के जेई कपिल अपनी टीम के साथ मार्ग बहाली के लिए सुबह से मशीनरी लगाई परंतु बोल्डर्स अधिक होने के कारण मार्ग बहाली में काफी समय लगा। इसे लगभग 18 घंटे बाद केवल छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल किया गया है। वहीं बीआरओ के 108 आरसीसी कैप्टन विवेक पुनिया ने बताया कि अवरुद्ध मार्ग को शाम 4 बजे के करीब छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News