कांगड़ा में 2 बच्चों सहित 8 कोरोना पॉजिटिव, बिलासपुर में 6 और नए केस

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 05:50 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कांगड़ा जिला में 8 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बिलासपुर जिला में भी 6 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार कांगड़ा में आए मामलों में 21 जुलाई और 18 जुलाई को लेह से लौटे ज्वालामुखी के चौकी गांव का 21 वर्षीय सेना का जवान व मोरड गांव का 31 वर्षीय पैरामिलटरी जवान, लेह से लौटा शाहपुर के सल्ली गांव का 22 वर्षीय सेना का जवान पॉजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा 21 जुलाई को जम्मू से लौटा नूरपुर के गांव कंडवाल का 27 वर्षीय सेना का जवान, 25 जुलाई को पंजाब के जिरकपुर से लौटी पालमपुर के गोपालपुर गांव की 5 साल की बच्ची, पठानकोट में कार्यरत गंगथ के तीर्थपुर गांव का 45 वर्षीय व्यक्ति, 26 जुलाई को दिल्ली से लौटा नूरपुर के सुडयाल गांव का 28 वर्षीय व्यक्ति (कंडवाल में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन) व सीएसआईआर पालमपुर का 4 साल का बच्चा पॉजिटिव पाया गया है। इस बच्चे के परिवार का एक सदस्य पहले ही पॉजिटिव है जोकि कोविड केयर बैजनाथ में भर्ती है। वहीं जिला में एक कोरोना का मरीज ठीक भी हुआ है। ठीक होने वाला मरीज 57 वर्षीय महिला है जोकि बरवारा ज्वालामुखी की रहने वाली है।

बिलासपुर में 6 और मजदूर कोरोना पॉजिटिव

वहीं बिलासपुर में सामने आए 6 नए मामलों में एम्म साइट कोठीपुरा में कार्यरत 20-20, 15, 23, 42 व 28 वर्ष के श्रमिक शामिल हैं। ये सभी साइट पर ही क्वारंटाइन थे। बता दें कि इससे पहले बिलासपुर में निर्माणाधीन एम्स साइट में ही कार्यरत 5 मजदूर पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल मिलाकर जिला में शनिवार को अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News