Accident: बिलासपुर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, सवार की गई जान; चालक पर केस दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 01:12 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): बिलासपुर जिले में निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरंग नंबर-13 (धनस्वाई) के समीप एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक मारुति आल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में रेलवे लाइन निर्माण कंपनी में कार्यरत कर्मचारी की माैत हो गई है, जबकि कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए हैं।

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों और कंपनी कर्मियों की मदद से सभी घायलों को कंपनी की एम्बुलैंस के जरिए तुरंत एम्स अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने गिरि बहादुर पूनमर्ग को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।

घटना की पुष्टि करते हुए एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में कार चालक शैलेंद्र निवासी भोली-जुखाला के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में स्वारघाट पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच और आगामी कानूनी कार्रवाई जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News