Weather Update: सफर पर निकलने से पहले जानें हिमाचल में क्या है नैशनल हाईवे की स्थिति
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 11:06 AM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश में बारिश के क्रम के चलते बुधवार को राज्य के 2 जिलों में 2 नैशनल हाईवे बंद चल रहे हैं। कुल्लू जिला में औट-लुहरी एनएच-305 कंढुगाड़ के पास सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है, जबकि जिला सिरमौर के तहत एनएच-707 पांवटा साहिब-शिलाई उटरी के पास भूस्खलन के कारण बंद है, जिसके खुलने की फिलहाल अभी कोई उम्मीद नहीं है। वहीं मंडी से कुल्लू वाया पंडोह औट एनएच 9 मील के पास वनवे खुला है।
उधर, शिमला-रामपुर-किनौर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर निगुलसरी में मंगलवार को भारी भूस्खलन के कारण यातायात बाधित हुआ, जिसे करीब डेढ़ से दो घंटे में बहाल कर दिया गया। इसके अलावा अन्य जिलों से गुजरने वाले सभी नैशनल हाईवे पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। प्रदेश में 142 सड़कें भी बंद हैं। बंद हाईवे और सड़कों को खोलने का काम जारी है।
सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी
उधर, राजधानी शिमला में कई दिनों बाद हल्की धूप खिली है। सिरमौर जिला में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। 18 अगस्त तक यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन 19 अगस्त से मौसम के साफ रहने के आसार हैं।