Weather Update: 16 से फिर बिगड़ेगा मौसम, बर्फबारी व वर्षा की संभावना
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 07:47 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात और कई स्थानों पर हुई वर्षा के बाद अब प्रदेश में ठंड बढ़ गई है। मंडी में सबसे ठंडा दिन रहा, जबकि ऊना, कांगड़ा व हमीरपुर में शीतलहर चली, वहीं शिमला, जुब्बड़हटटी व बिलासपुर में जमीन पर पाला पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मंगलवार व बुधवार को मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन 14 जनवरी की रात्रि से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 16 से प्रदेश में मौसम बिगड़ेगा। 16 से 19 जनवरी तक मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी व वर्षा की संभावनाएं हैं, जबकि मैदानी इलाके पूरी तरह से शुष्क रहेंगे। प्रदेश में आगामी दो दिनों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा, शीतलहर और जमीनी पाला पड़ने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को धौलाकुंआ में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री, ऊना में 21.4 और राजधानी शिमला में 14.5 डिग्री रहा। हालांकि दिन के तापमान में धूप खिलने के बाद थोड़ा उछाल आया है, लेकिन रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 12.3 डिग्री रहा है, जबकि ताबो में माइनस 10.9, समधो में माइनस 7 डिग्री, वहीं राजधानी शिमला में 2.4 डिग्री रहा। कल्पा, मनाली, नारकंडा व रिकांगपिओ में भी न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है।