हिमाचल सरकार ने बदला पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का नाम

punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 09:46 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का नाम बदल दिया है। अब इसका नाम बदलकर पर्यावरण, विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं जलवायु परिवर्तन विभाग रखा गया है। इससे संबंधित अधिसूचना को प्रदेश सरकार ने जारी कर राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। अब विभाग को जलवायु परिवर्तन से संबंधित कार्यों को भी करना होगा। जारी अधिसूचना के तहत यह विभाग अब जलवायु परिवर्तन और सतत् विकास पर राष्ट्रीय लक्ष्यों पर हिमाचल प्रदेश राज्य कार्य योजना की सहायता, सुदृढ़ीकरण और कार्यान्वयन के लिए कार्य करेगा।

इसके अलावा यह विभाग अब जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना के लक्ष्यों और व उनके कार्यान्वयन, जलवायु परिवर्तन से संबंधित सभी मुद्दों के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और राज्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने, राज्य में जलवायु परिवर्तन पर सतत अनुसंधान और कार्यों में सहायता करना, जलवायु परिवर्तन से संबंधित अति संवेदनशीलता और जोखिम मूल्यांकन, परिर्वतन अनुकूलन और शमन कार्यकलाप योजना, प्राथमिक अनुसंधान आवश्यकताओं से संबंधित विभिन्न वैज्ञानिक अध्ययन करने जैसे कार्य करेगा। राज्य में वित्तीय निर्णय लेने और बजटीय प्रक्रिया में जलवायु परिवर्तन को लेकर योजना तैयार करेंगे। इसके अलावा जलवायु परिवर्तन को लेकर पाठ्यक्रम को विकसित करने पर मार्गदर्शन करेंगे, साथ ही विभिन्न विभागों, शैक्षिक संस्थानों, अनुसंधान संस्थानों और क्षमता और कौशल विकास को लेकर प्रशिक्षण आवश्यकताओं का आकलन करेगा। 

राज्य सहकारी बैंक, कांगड़ा व जोगिंद्रा केंद्रीय बैंक के मामले देखेगा वित्त विभाग
प्रदेश सरकार ने राज्य सहकारी बैंक, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक तथा जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के रूल ऑफ बिजनैस में संशोधन किया है। इसके तहत इनसे संबंधित मामले अब वित्त विभाग देखेगा। पहले ये मामले सहकारी विभाग देखता था। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News