दलाईलामा से मिलेंगे ऑल इंडिया एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष बिट्टा

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 09:19 PM (IST)

नगरोटा बगवां (बिशन): ऑल इंडिया एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदर जीत सिंह बिट्टा 8 मई को कांगड़ा जिला का दौरा करेंगे। इस दौरान वह बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से भेंट करेंगे। बिट्टा सुबह आठ बजे गग्गल एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। इसके बाद वह सीधे मैक्लोडगंज में बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा से भेंट करेंगे, बाद दोपहर उनकी वापसी का कार्यक्रम है। मौजूदा समय में एमएस बिट्टा सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में शहीदों के परिवारों के लिए काम कर रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ उनके संघर्ष के चलते उन पर 14 बार जानलेवा हमले हो चुके हैं। इसी कारण केंद्र सरकार ने उन्हें साल 1992 से आजीवन जैड प्लस सिक्योरिटी दी है। उन्हें लोग जिंदा शहीद भी कहते हैं। एमएस बिट्टा खुले मंच से देश विरोधी ताकतों को ललकारते रहते हैं। विदित रहे कि जब 1992 में अमृतसर में एक ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए थे तब एम.एस. बिट्टा ने अपना एक पैर खो दिया था। मनिंदर जीत सिंह बिट्टा पर नई दिल्ली में भी जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उनके बॉडीगार्ड की मौत हो गई थी। इसके अतिरिक्त उन पर कई और भी हमले हो चुके हैं। ऑल इंडिया एंटी टैरेरिस्ट फ्रंट के जिलाध्यक्ष बलविंद्र सिंह बबलू ने बताया कि एमएस बिट्टा का हिमाचल आगमन पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। वह करोड़ों देशवासियों के रियल हीरो हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News