पशुशाला में लगी आग, 2 बैल जिंदा जले
punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 05:44 PM (IST)

नादौन (जैन): सरेड़ी पंचायत के कलोह गांव में रत्न चंद पुत्र शेर सिंह की पशुशाला जलकर राख हो गई। रात्रि अपने कमरे से बाहर निकले संजय गिल ने जैसे ही पशुशाला से आग की लपटें उठती देखीं तो उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण इक_े हो गए और आग बुझाने लगे मगर तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। पशुशाला में दो बैल बंधे हुए थे जोकि जिंदा ही जल गए।
हालांकि आग पर लोगों ने काबू कर लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास कच्चे मकान और पशुशालाएं थीं। तहसीलदार केशव कपिल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। पटवारी को मौके पर जाने के आदेश दे दिए हैं। पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। पशु चिकित्सक को भी बैलों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने के आदेश दिए हैं। परिवार को 5000 रुपए की फौरी राहत दी गई है। तहसीलदार ने लोगों से अपील की है कि गर्मियों के मौसम में लोग आगजनी की घटना से सतर्क रहें।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

अमेरिका में भारतीय मूल के दो लोगों ने 12 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का दोष स्वीकार किया