शिमला नगर निगम में RTI के जरिए सामने आया घोटाला

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 05:17 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): शिमला नगर निगम में आर.टी.आई. के माध्यम से एक घोटाला सामने आया है। आर.टी.आई. कार्यकर्त्ता पवन कुमार बंटा का आरोप है कि निगम के एक कर्मचारी के बेटे को उस काम के लिए लाखों रुपए की धनराशि आवंटित कर दी जिसका अभी टेंडर भी नहीं हुआ है।


शिकायतकर्ता का आरोप है कि निगम के एक्ट में साफ है निगम में कार्यरत किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के किसी भी परिजन को ठेके वितरित नहीं किए जा सकते बाबजूद इसके निगम के कर्मचारी के बेटे को अधिकारियों की मिलीभगत से वो काम और उसके पैसे दे दिए गए। 


आर.टी.आई. कार्यकर्त्ता ने इस बाबत उच्च जांच की मांग कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है। उधर, शिमला नगर निगम उप महापौर टिकेन्द्र पंवर का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कि ये एक बेहद गंभीर मसला है जिस पर जांच के बाद जरूर कारवाई की जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News