सदन में गूंजा सांसद की आत्महत्या का मामला, विपक्ष का वाॅकआउट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 03, 2021 - 12:17 PM (IST)

शिमला (योगराज) : मॉनसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल शुरू होने से पहले ही सदन में सांसद रामस्वरूप शर्मा की आत्महत्या का मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ने सदन में नियम 67 के तहत स्थगन प्रस्ताव लाया और मामले को लेकर जाँच करवाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष ने व्यवस्था देते हुए मुख्यमंत्री को इस पर बोलने का समय दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी दायरे में यह मामला नहीं आता है लेकिन मामले को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है और साक्ष्य मौके से जुटाये गए हैं। रामस्वरूप शर्मा के परिवार से भी बातचीत की है और पूछा गया है कि वह इसको लेकर क्या चाहते हैं। इस बीच मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और सदन से वाॅक आउट कर दिया। विपक्ष के विधायकों ने सरकार पर जांच न करवाने के आरोप लगाए और कहा कि परिवार के लोग जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार जांच करवाने को लेकर गंभीर नही है। परिवार के लोग लगातार जांच की मांग कर रहे हैं, सरकार क्यों जांच करवाने से पीछे हट रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News