भोपाल में गूंजी हिमाचल की दहाड़! पुलिस क्लब की 4 महिला शूटर्स ने नैशनल लेवल पर कर दिया बड़ा कारनामा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 12:57 PM (IST)
नाहन (आशु): जिला सिरमौर के धौलाकुआं स्थित हिमाचल पुलिस शूटिंग क्लब की महिला निशानेबाजों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में क्लब की चार महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ रिनाऊंड शॉट कैटेगरी के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस उपलब्धि से न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ा है।
प्रतियोगिता में क्लब की चारों महिला शूटर्स ने अपने-अपने वर्ग में उत्कृष्ट स्कोर हासिल किए, जिसके चलते वे अब उच्च स्तरीय राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और ट्रायल्स में भाग लेने के लिए पात्र हो गई हैं। क्लब की मीनाक्षी शर्मा ने जूनियर महिला वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 600 में से 587.7 अंक प्राप्त किए। देवांशी ने यूथ महिला वर्ग की 50 मीटर प्रोन राइफल में जबरदस्त निशाना साधते हुए 600 में से 596.5 अंक हासिल किए। ओजस्विनी सिंह ने सब-यूथ महिला वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 600 में से 586.9 अंक अर्जित किए। रीता देवी ने महिला वर्ग की 50 मीटर प्रोन राइफल स्पर्धा में 600 में से 586 अंक प्राप्त कर अपनी जगह पक्की की।
इस शानदार उपलब्धि पर हिमाचल पुलिस शूटिंग क्लब के अध्यक्ष व आईपीएस अधिकारी भागमल ठाकुर और महासचिव एवं कोच, निरीक्षक सुरेश चौहान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने इसे खिलाड़ियों के कड़े अनुशासन, अथक परिश्रम और समर्पण का परिणाम बताया। अधिकारियों ने कहा कि यह सफलता हिमाचल प्रदेश पुलिस के लिए गर्व का विषय है और यह पुलिस बल व समाज में महिला शक्ति की बढ़ती भागीदारी को दर्शाती है। क्लब प्रबंधन ने सभी शूटर्स को आगामी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग इवैंट्स में निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

