Kangra: हिट एंड रन मामले में राहगीर की मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 10:04 PM (IST)
धीरा (गगन): उपमंडल धीरा की ग्राम पंचायत नौरा में वीरवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में पुलिस द्वारा जांच जारी है। पुलिस धीरा-नौरा-पुड़वा मुख्य सड़क पर विभिन्न निजी प्रतिष्ठानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और इस हिट एंड रन मामले में पुलिस गहराई से छानबीन कर रही है। पुलिस ने शनिवार देर रात को इस हादसे को अंजाम देने वाली एक कार (नं. एचपी 37- सी 3638) को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी के चालक नागेश्वर धीमान पुत्र तिलक निवासी गांव अंदराड नरवाना योल को भी पूछताछ के लिए पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा है। उल्लेखनीय है कि वीरवार देर रात धीरा-नौरा सड़क पर तड़ा के समीप स्थानीय निवासी परमवीर सिंह को किसी अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया था और स्वयं गाड़ी लेकर वाहन चालक वहां से फरार हो गया था। घायल परमवीर सिंह ने बाद में टांडा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
पुलिस इस घटना की जांच विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कर रही है और पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल एक गाड़ी और वाहन चालक को शक के आधार पर पूछताछ के लिए कब्जे में लिया गया है। पुलिस इस मामले में और अधिक सबूत जुटाने के भी प्रयास कर रही है ताकि मामले की तह तक पहुंच कर दोषी वाहन चालक को पकड़ा जा सके। जिला कांगड़ा पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न से जब इस संबंध में जांच की गई तो उन्होंने बताया कि धीरा-नौरा में हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस जांच अनेक पहलुओं को ध्यान में रखकर जारी है और इस मामले में एक गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है तथा साथ ही वाहन चालक नागेश्वर धीमान को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए डिटेन किया है ताकि और अधिक साक्ष्य जुटाए जा सकें।

