Sirmaur: नैशनल हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, जानें कैसे बची 4 सवाराें की जान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 05:58 PM (IST)

शिलाई/नाहन (आशु): पुलिस थाना शिलाई के अंतर्गत पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा नैशनल हाईवे-707 पर रोनहाट के समीप धारवा में मंगलवार को एक गाड़ी आग का गोल बन गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी राख हो गई। गनीमत यह रही कि बोनट में उठे धुएं के बाद गाड़ी में सवार चारों लोग नीचे उतर गए थे। इस घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की रफ्तार भी थम गई। जब तक शिलाई से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, तब तक गाड़ी राख हो चुकी थी।
पुलिस चौकी रोनहाट के मुताबिक गाड़ी (एचपी 08ए-5761) में 4 लोग शिमला जिला के नेरवा से सिरमौर के कफोटा में अपने रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रहे थे। इसी बीच जब गाड़ी धारवा में पहुंची तो कार के बोनट से अचानक धुआं निकले लगा। यह गाड़ी लोकेंद्र सिंह के नाम पर है, जिसे उसके पिता प्रेमचंद चला रहे थे। इस दाैरान परिवार के 3 अन्य सदस्य संदीप, सुशील और जयपाल भी साथ में थे।
प्रेम चंद ने पुलिस को बताया कि धुआं उठने के बाद बोनट खोलने का प्रयास किया, लेकिन बोनट लॉक हो चुका था। गनीमत रही थी कि वह समय रहते सुरक्षित गाड़ी से नीचे उतर गए। उनके बेटे ने वर्ष 2022 में ही यह गाड़ी खरीदी थी। पुलिस थाना शिलाई के एसएचओ मोहिंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस घटना में गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।