Kangra: दिवाली की रात टूटा दुखाें का पहाड़, 4 परिवारों के उजड़ गए आशियाने
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 03:26 PM (IST)

ठाकुरद्वारा (गगन): पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत तेयोडा में मिनरल वाटर फैक्टरी के पास 4 प्रवासी परिवारों के आशियाने दिवाली की रात आग की भेंट चढ़ गए। इस हादसे में परिवारों की नकदी, बिस्तर व जरूरत का हर सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित प्रवासी सतपाल पुत्र हुकमी (58) निवासी उत्तर प्रदेश ने बताया कि वह पिछले 4 वर्षों से अपने परिवार सहित तेयोडा में झुग्गी डालकर रह रहा है। उसके 4 बेटे हैं जिनमें से 2 शादीशुदा हैं और सभी अपने-अपने परिवारों सहित अलग-अलग झुग्गियों में रह रहे थे। वहीं उसकी विधवा बेटी अनिता भी अपने बच्चों सहित पास ही रह रही थी।
सतपाल ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे उसकी बेटी अनिता की झुग्गी में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आसपास की सभी झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं। परिवार के सदस्यों को बड़ी मुश्किल से जलती हुई झुग्गियों से बाहर निकाला गया।
हालांकि इस आग में कोई जानी नुक्सान तो नहीं हुआ, लेकिन घरेलू सामान, कपड़े, अलमारी, फ्रिज, चारपाइयां और 50,000 रुपए नकद सहित सबकुछ जलकर राख हो गया। यह नकदी नया मोटरसाइकिल खरीदने के लिए रखी गई थी। पीड़ित परिवारों के पास अब सिर्फ तन पर पहने कपड़े ही बचे हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।