MLA राकेश पठानिया ने सदन में उठाया बागवानी विकास प्रोजैक्ट का मुद्दा, जानिए क्या बोली सरकार

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 07:20 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा विधायक राकेश पठानिया ने नियम 130 के अंतर्गत वल्र्ड बैंक द्वारा वित्तपोषण बागवानी विकास प्रोजैक्ट को सदन में चर्चा के लिए लाया। उन्होंने सरकार से प्रोजैक्ट के अंतर्गत निचले जिलों कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर में पैदा होने वाली फसलों आम, अमरूद, संतरा और लीची फलों को जोड़ने का आग्रह किया ताकि निचले इलाकों के किसानों को भी इसका फायदा मिल सके।

प्रदेश में घटता ही जा रहा सेब का उत्पादन

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सेब का उत्पादन घटता ही जा रहा है जबकि न्यूजीलैंड जैसे देशों में सेब का उत्पादन 120 फीसदी है और हिमाचल में यह मात्र 6 से 8 फीसदी है, इसलिए प्रोजैक्ट के माध्यम से किसानों को अच्छे किस्म के सेब के पौधे उपलब्ध करवाए जाने चाहिए ताकि किसान की आर्थिकी का विकास हो सके। उन्होंने प्रोजेक्ट के अंतर्गत सब ट्रॉपिकल फ्रूट पैदा करने वाले क्षेत्रों को जोड़ने पर विचार करने का प्रस्ताव सदन में रखा, जिस पर सरकार ने भी विचार करने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News