Chamba: विधायक डाॅ. हंसराज पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, आज फिर चुराह में दबिश देगी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:35 AM (IST)
चम्बा (काकू चौहान): युवती के शारीरिक शोषण के आरोपों में घिरे चुराह के विधायक डाॅ. हंसराज की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पोक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज होने के बाद अब गिरफ्तारी की तलवार भी लटक गई है। पुलिस टीम मामले से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है। शनिवार को पुलिस विधायक के घर पहुंची, पर वह पर नहीं मिले। उनके मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। पुलिस टावर लोकेशन भी खंगालने में जुट गई है। आज फिर पुलिस की टीम चुराह क्षेत्र में दबिश देकर मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाएगी। इसके बाद विधायक की गिरफ्तारी तय है। युवती ने अपनी शिकायत में विधायक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के भी आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि जब वह नाबालिग थी तो बहला-फुसलाकर उसका शोषण किया गया। उस दौरान उन्हें डराया-धमकाया भी गया।
बीते शुक्रवार को युवती ने महिला थाना चम्बा में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ बीएनएस व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं कोर्ट में युवती के बयान भी दर्ज करवाए गए हैं। इसके बाद युवती को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। इससे पहले युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के निजी सचिव व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अपहरण, धमकाने और जबरन बयान बदलवाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एक साल पहले आरोपी उन्हें और उनकी बेटी को जबरन अगवा कर शिमला ले गए, जहां उन्हें धमकाकर बयान बदलवाया गया। यही नहीं, घर में आग लगाने की धमकियां दी गईं। अब फिर से डराया-धमकाया जा रहा है।
साक्ष्य जुटा रही पुलिस : एएसपी चम्बा
एएसपी चम्बा हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस मामले से जुड़े सभी साक्ष्य जुटा रही है। आज पुलिस की जांच टीम चुराह पहुंचकर जांच करेगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए : माकपा
माकपा जिला सचिव नरेंद्र कुमार ने कहा कि विधायक डाॅ. हंसराज पर युवती ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। उसके बाद विधायक द्वारा उसे और उसके परिवार को डराया-धमकाया और उत्पीड़ित किया गया। भाजपा ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे भाजपा के चाल-चरित्र का पता चलता है और महिला विरोधी चेहरा भी बेनकाब हुआ है। पार्टी ने इस तरह के भाजपा के रवैये की निंदा की है। उन्होंने सरकार से मांग है कि विधायक खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा विधायक की विधानसभा की सदस्यता रद्द की जाए।
मामले में कानून अपना काम करेगा : रणधीर
भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि विधायक डाॅ. हंसराज के मामले में कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी, जब तक जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती। ऐसे में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले कानूनी प्रक्रिया को पूरा होने देना चाहिए।
ये है मामला
वर्ष 2024 में युवती ने विधायक पर अश्लील चैट करने, आपत्तिजनक तस्वीरें मांगने और धमकाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस में मुकद्दमा दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा था कि उसने यह आरोप मानसिक तनाव व किसी के बहकावे में आकर लगाए थे। इसके बाद मामला ठंडा हो गया था, लेकिन इसी माह कुछ दिन पहले युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर विधायक पर धमकाने व प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद विधायक ने भी लाइव आकर आरोपों पर सफाई दी थी। विधायक के लाइव आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद महिला आयोग ने चम्बा पुलिस से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। वहीं ब्लॉक कांग्रेस ने भी कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को शिकायत पत्र भेजा है। इसके अलावा युवती ने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।

