हिमाचल विधानसभा में पहली बार चुनकर आए विधायकों से जेपी नड्डा ने सांझा किए अपने सियासी अनुभव

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 11:09 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल विधानसभा में पहली बार चुनकर आए विधायकों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ दिल्ली में अढ़ाई घंटे गुजारे। इसमें कांग्रेस और भाजपा दोनों पक्षों के विधायक शामिल थे। यह विधायक लोकसभा सचिवालय की तरफ से आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस दौरान विधायकों के साथ अपने सियासी अनुभवों को सांझा किया तथा संसदीय कार्यों की जानकारी दी। जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एससीए के अध्यक्ष पद से निर्वाचित होने के बाद प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए तथा नेता प्रतिपक्ष से लेकर हिमाचल सरकार में 2 बार मंत्री, राज्यसभा सांसद और केंद्र में मंत्री रहे हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नए विधायकों की एसोसिएशन के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया व महासचिव त्रिलोक जम्वाल ने इस अवसर पर जगत प्रकाश नड्डा को शाल एवं टोपी पहनाकर सम्मानित किया। 

सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से प्रदेश में सीएम सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में चल रही सरकार को केंद्र सरकार से हर संभव सहयोग देने का आग्रह किया, साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से भेजे गए प्रोजैक्टों को शीघ्र सहयोग और समर्थन देने का आग्रह किया। नड्डा ने आश्वस्त किया कि प्रदेश के विकास के लिए वह हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने में मदद करेंगे। विधायकों की नवनिर्वाचित एसोसिएशन के अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने इस अवसर पर कहा कि विधायकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बहुत सी बातें सीखने को मिली हैं। विधायकों को सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विधायी कार्यों की जानकारी दी तथा प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री हर्षवर्धन चौहान ने एक सत्र को संबोधित किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News