Himachal: युवक पर राष्ट्र विरोधी सामग्री सांझा करने पर हंगामा, मामला दर्ज कर मोबाइल किया जब्त

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 09:58 PM (IST)

शिमला (संतोष): भारत-पाक के बीच आतंकवाद को लेकर चल रहे घमासान के बीच एक विशेष समुदाय के युवक पर राष्ट्र विरोधी सामग्री सांझा करने का आरोप लगा है। यह घटना जिला के सुन्नी में पेश आई है, जहां गुस्साए लोगों ने खूब हंगामा किया और पुलिस को बड़ी मुश्किल से स्थिति को संभालना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक का मोबाइल जब्त करके इसे जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस में दर्ज मामले में टेक चंद ठाकुर पुत्र जीत राम ठाकुर निवासी गांव व डाकघर सुन्नी और अन्य ने बताया कि इरशाद पुत्र इलियास निवासी गांव लोधीपुर डाकघर और तहसील बेहट जिला सहारनपुर यूपी ने फेसबुक पर राष्ट्र विरोधी सामग्री सांझा की, जिससे सांप्रदायिक अशांति पैदा हुई और राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 196, 197 के तहत मामला दर्ज कर इरशाद का मोबाइल फोन जांच के लिए जब्त कर लिया गया है और पुलिस की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News