लापता युवक का चनीणा में मिला शव, पांच दिन पहले गया था ससुराल

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 04:53 PM (IST)

चम्बा (काकू): जिले की कुठेड़ पंचायत के चनीणा में एक युवक का शव मिला है। युवक की पहचान बलदेव (30) पुत्र देशराज निवासी गांव नाटुईं संधी के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बलदेव 20 दिसम्बर को अपने ससुराल गया था, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला।

इसके चलते पुलिस थाना सदर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शनिवार को किसी ने बलदेव को चनीणा में जंगल में अचेत अवस्था में देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम किया गया। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने सी.आर.पी.सी. 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News