हिमाचल : मौसम विभाग ने 25 दिसम्बर से जताई बर्फबारी की आशंका, HRTC भी हुआ अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 04:08 PM (IST)

हिमाचल डैस्क : हिमाचल प्रदेश में सुबह व शाम के समय शीतलहर जारी है। मौसम विभाग ने क्रिसमस के दिन किन्नौर, लाहौल, चंबा और कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 24 दिसंबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है जबकि 25 व 26 को उच्च पर्वतीय कई भागों में बर्फबारी की संभावना है। उधर, कोहरे को लेकर मौसम विभाग के रैड अर्लट के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने बाहरी राज्यों के लिए रात्रि रूट पर बिना फॉग लाइट बसें न भेजने के निर्देश जारी किए हैं। इन दिनों उत्तर भारत में भारी कोहरा पड़ रहा है जिससे वाहनों के संचालन में समस्या पेश आ रही है।  

एचआरटीसी की करीब 45 साधारण और वोल्वो बसें नाइट रूट पर दिल्ली,  रिद्वार सहित अन्य रूटों पर रवाना होती हैं।  निगम प्रबंधन की ओर से जारी निर्देशों के तहत नाइट रूट पर जाने वाली बसों की जांच के दौरान फॉग लाइट का निरीक्षण सबसे पहले किया जाए। रूट पर चलती गाड़ी की फॉग लाइट में समस्या आए तो तुरंत इसे ठीक करवाएं। एचआरटीसी महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि बिना फॉग लाइट के नाइट रूटों पर बसें न भेजने के निर्देश दिए हैं। क्षेत्रिय प्रबंधकों को इसे लेकर खास एहतियात बरतने के लिए कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News