धर्मशाला में 18 व 19 फरवरी को होगी भाजपा कार्यसमिति की बैठक

punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 11:54 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक 18 और 19 फरवरी को धर्मशाला में होगी। इसके अलावा 17 फरवरी को धर्मशाला में प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा, जिसके बाद सायं 6 बजे पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होगी। प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने यहां जारी बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को शुरू हुई कार्यसमिति बैठक 19 फरवरी दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पाेरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार एवं प्रो. प्रेम कुमार धूमल उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष में से 1 वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। कार्यसमिति बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News

Recommended News