IND vs SA T20: आज चार्टर प्लेन से गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेंगी दाेनाें टीमें, दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में हाेगा मुकाबला
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:25 PM (IST)
धर्मशाला/कांगड़ा: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज का रोमांच अब हिमालय की गोद में बसे धर्मशाला पहुंच गया है। 14 दिसम्बर को होने वाले तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले के लिए दोनों टीमें आज धर्मशाला पहुंच रही हैं। चंडीगढ़ से चार्टर प्लेन के जरिए भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी गग्गल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे होटल ले जाया जाएगा, जहां आज उन्हें आराम दिया जाएगा।
सीरीज 1-1 की बराबरी पर
यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से बेहद अहम है। 5 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। बीते दिन चंडीगढ़ में हुए दूसरे टी-20 में भारत को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 51 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, ऐसे में धर्मशाला का यह तीसरा मैच जीतने वाली टीम सीरीज में महत्वपूर्ण बढ़त बना लेगी।
दोनों टीमाें के अभ्यास का शैड्यूल जारी
बीसीसीआई ने मैच से पहले दोनों टीमों के अभ्यास सत्र का शैड्यूल जारी कर दिया है। शनिवार को दोनों टीमें शाम के समय अलग-अलग शिफ्ट में पसीना बहाती नजर आएंगी। दक्षिण अफ्रीका की शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक मैदान में अभ्यास करेगी, जबकि टीम इंडिया शाम 7:30 बजे से रात 10:00 बजे तक अभ्यास करेगी। भारतीय टीम फ्लड लाइट्स में अभ्यास करेगी, जिससे मैच के दौरान ओस और रोशनी के साथ सामंजस्य बिठाया जा सके।
HPCA स्टेडियम सज-धज कर तैयार
दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में शुमार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। धौलाधार की पहाड़ियों के बीच होने वाले इस मुकाबले के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह है। स्टेडियम प्रबंधन ने मैच के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि 14 दिसम्बर को उन्हें एक रोमांचक और कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलेगा।

