Kangra: दलाईलामा के नोबेल सम्मान की 36वीं वर्षगांठ पर 6 देशों के सांसद धर्मशाला पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 07:11 PM (IST)

धर्मशाला (नितिन): तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के नोबेल शांति पुरस्कार की 36वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, न्यूजीलैंड, चिली, चेक रिपब्लिक और फिजी सांसद धर्मशाला पहुंचे हैं। ये सभी सांसद दलाईलामा को मिले नोबेल शांति पुरस्कार की 36वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य तिब्बती मंदिर में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे। तिब्बती प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में तिब्बत के संसदीय समर्थक समूह की सह अध्यक्ष कर्मा सेंगे और ऑस्ट्रेलिया–तिब्बत परिषद की निदेशक डा. जोइ बेडफोर्ड भी धर्मशाला पहुंचे हैं। इस प्रतिनिधिमंडल में ऑस्ट्रेलियाई संसद के सदस्य तथा तिब्बत समर्थक समूह की प्रमुख बारबरा पोकोक, ऑस्ट्रेलियाई संसद के सदस्य सारा विट्टी, डंकन वेब और स्वतंत्र सांसद केट चैनी शामिल हैं। इसके अलावा, न्यूजीलैंड की संसद के मुख्य सदस्य ग्रेग फ्लेमिंग और फिजी संसद के सदस्य वीरेंद्र लाल भी धर्मशाला पहुंचे हैं। यह सभी प्रतिनिधि दलाईलामा से भेंट करेंगे और तिब्बती प्रशासन के विभिन्न विभागों के साथ बैठकें भी करेंगे। यह उल्लेखनीय है कि 10 दिसम्बर 1989 को नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में दलाईलामा को नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News