हिमाचल में स्थापित होगा मेडिकल पार्क, 10 हजार को मिलेगा रोजगार

punjabkesari.in Saturday, Sep 25, 2021 - 10:44 AM (IST)

शिमला : केंद्र सरकार ने हिमालच प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ में चिकित्सा उपकरण पार्क को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार पार्क निर्माण के लिए 100 करोड़ की ग्रांट इन एड जारी करेगी वहीं 160.95 करोड़ रूपए प्रदेश सरकार खर्च करेगी। यह पार्क 265 एकड़ जमीन पर 266.95 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होगा। मेडिकल डिवाइस पार्क में 5000 करोड़ का निवेश होगा और 20000 करोड़ का सालाना टर्न ओवर होगा। 

मेडिकल डिवाइस पार्क में स्थापित होने वाले उद्योगों में प्रदेश के 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा। पूरे देश में सिर्फ चार मेडिकल डिवाइस पार्क बनने हैं। केंद्रीय केमिकल एवं फर्टिलाइजर मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार देश में चार मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए राज्यों की ओर से दी गई प्रोजेक्ट रिपोर्टों के आधार पर प्रदेश के नालागढ़ में एक पार्क स्वीकृत हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने प्रदेश के लिए पार्क मंजूर करने पर केंद्र सरकार का आभार जताया है। प्रदेश की पहले ही फार्मा उद्योगों के हब के रूप में अपनी पहचान है। मेडिकल डिवाइस पार्क  बनने से यहां पर मेडिकल क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों का उत्पादन होगा। इस पार्क के विकसित होने से नालागढ़ की पहचान मेडिकल उपकरण बनाने वाली इकाइयों के रूप में भी हो सकेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News