कांगड़ा में 10 पाकिस्तानी नागरिक का दीर्घकालिक वीजा वैध, मेडिकल वीजा पर सोलन आए 2 नागरिक को वापस भेजा गया
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 11:17 AM (IST)

शिमला, (ब्यूरो): हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के सत्यापन एवं निगरानी का कार्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है। प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा सोमवार को जारी बयान के अनुसार जिला कांगड़ा में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिन्हें दीर्घकालिक वीजा प्रदान किया गया है।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा बीते 25 अप्रैल को जारी किए पत्र के अनुसार संबंधित नागरिकों को जारी दीर्घकालिक वीजा वैध है और वे प्रत्यावर्तन योग्य नहीं हैं। इसी तरह जिला सोलन में 2 पाकिस्तानी नागरिक, जो चिकित्सा वीजा पर थे, को बीते 26 अप्रैल को विधिवत रूप से भारत से प्रत्यावर्तित किया गया हैं। इसी तरह अन्य सभी जिला पुलिस जिला बद्दी, बिलासपुर, चंबा, देहरा, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी, नूरपुर, सिरमौर और ऊना में कोई पाकिस्तानी नागरिक निवासरत नहीं है।
साथ ही जिला शिमला में स्थिति स्पष्ट करने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार राज्य पुलिस प्रदेश में विदेशी नागरिकों के वीजा मानदंडों और भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेशी नागरिकों की निगरानी और संबंधित मामलों की समीक्षा समय-समय पर की जाती है, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी या सुरक्षा संबंधी उल्लंघन को रोका जा सके। प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने जनता से अपील की है कि यदि किसी विदेशी नागरिक की संदिग्ध गतिविधि का संज्ञान मिले, तो निकटतम पुलिस थाना अथवा हेल्पलाइन नंबर 112 पर तत्काल सूचना दें।