MDS Result 2025: शिमला डैंटल कॉलेज की इन 2 छात्राओं ने मारी बाजी, मैरिट लिस्ट में झटका पहला और दूसरा स्थान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 04:48 PM (IST)

शिमला (संतोष): अटल मेडिकल एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक मंडी द्वारा अक्तूबर में आयोजित एमडीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा के घोषित परिणाम में डैंटल काॅलेज शिमला के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संयुक्त मैरिट सूची में पहले दोनों स्थान हासिल किए हैं। पब्लिक हैल्थ डैंटिस्ट्री विभाग की छात्रा डाॅ. नितिका ने 90 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है। 

इसी विभाग की छात्रा डाॅ. गौशिनी ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान अर्जित कर काॅलेज का नाम रोशन किया। कालेज के प्राचार्य डाॅ. आशु गुप्ता ने बताया की इन दोनों छात्राओं ने एमडीएस पार्ट-1 की 2023 में आयोजित परीक्षा में भी शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। अपने एमडीएस अध्ययन के दौरान दोनों छात्राओं ने राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलनों में श्रेष्ठ शोध पुरस्कार जीते है। डॉ. गौशिणी ने अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में दो शोध पेटेंट पंजीकृत किए हैं। डाॅ. नीतिका ने डैंटल काॅलेज शिमला से 2020 में गोल्ड मैडल सहित बीडीएस की डिग्री हासिल की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News