मनरेगा में धर्मशाला अव्वल, केंद्र सरकार से भी मिली शाबाशी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2019 - 04:09 PM (IST)

कांगड़ा (निप्पी) : मनरेगा के तहत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में हिमाचल प्रदेश का स्मार्ट सिटी धर्मशाला ब्लाक ने देश भर में टॉप किया है मनरेगा के तहत रुके हुए सभी विकास कार्यों और मौजूदा समय के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला देश का पहला ब्लाक बन गया है पूर्व के वर्षों के रुके हुए कार्यों को भी विकास खंड धर्मशाला ने सबसे पहले पूरा किया है। गौरतलब है कि 2015 से लेकर 2018 तक के लक्ष्यों में बाजी मारने पर अब केंद्र सरकार से भी धर्मशाला को शाबाशी मिली है महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा में वर्ष 2017-18 तक के सभी कार्य पूर्ण करने वाला विकास खंड धर्मशाला देश भर का एकमात्र ब्लाक बन गया है।
PunjabKesari

भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत मनरेगा के अंतर्गत चलाए जा रहे 2016-17 तथा 2017-18 में शुरू किये गए पेंडिंग कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा किया जाना सुनिश्चित किया गया था। केंद्र द्वारा प्रदान किए गए लक्ष्य के तहत धर्मशाला ब्लाक ने 2015-16 तक 2954 कार्य , 2016-17 में 543 कार्य और 2017-18 में शुरू किए गए समस्त 405 कार्य पूर्ण कर लिए हैं। ऐसे में विकास खंड धर्मशाला ने देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है जबकि देश भर सहित प्रदेश के ही अन्य ब्लाकों के सैकंडों कि संख्या में काम पेंडिंग चल रहे हैं।
PunjabKesari

देश में कई ब्लाक ऐसे हैं जिनमे वर्ष 2015 के काम भी अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में धौलाधार के आंचल में बसा हुआ धर्मशाला देश भर में सबसे ऊपर अपना शिखर बनाने में कामयाब रहा है। साथ ही धर्मशाला ब्लाक को वर्ष 2018-19 के तहत 498 कार्यों का लक्ष्य प्रदान किया गया है। उक्त कार्यों को भी धर्मशाला ब्लाक ने शुरू कर दिया है और जल्द ही इन्हें भी पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। धर्मशाला ब्लाक ने अपने कार्यों को पूरा करने के लिए सिद्धांत बनाया है। उपनिदेशक डीआरडीए मुनीष कुमार शर्मा ने बताया कि मनरेगा के वर्ष 2015 से लेकर 2018 तक के सभी कार्यों को पूरा करने वाला धर्मशाला ब्लाक देश भर में पहला विकास खंड है इससे अब देश सहित राज्यों के अन्य ब्लाक को भी प्रेरणा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News