Mandi: टैंक से पानी छोड़ते समय हुई वाटरगार्ड की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 09:41 PM (IST)

मंडी (रजनीश): जल शक्ति विभाग मंडी मंडल के एक वाटरगार्ड की बुधवार देर शाम को सांप के काटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को जल शक्ति विभाग के मंडी मंडल की मझवाड़ सैक्शन में कार्यरत वाटर घनश्याम पुत्र राम सिंह गांव बिनु डाकघर मझवाड़ को घुघता जंगल में भंडारण टैंक से पानी छोड़ते समय सांप ने काट लिया। इसके बाद वाटरगार्ड को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी लाया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया एसडीओ रोहित गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बात का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा कि वाटरगार्ड की मौत कैसे हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News