Mandi: स्कूल से खुशी-खुशी घर लौट रहे छात्र की हुई दर्दनाक मौ#त, गांव में छाया मातम

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 06:55 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): उपमंडल के धारली गांव के निकट शनिवार शाम को स्कूल से लौटते हुए पैदल घर की ओर जा रहे 9वीं कक्षा के छात्र की पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सौल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र बोधराज पुत्र मौजी राम निवासी गांव धारली शनिवार शाम करीब 4 बजे स्कूल से घर की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान पगडंडी पर जाते हुए उसके ऊपर अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गिरे। इस घटना में बोधराज मलबा व पत्थरों के नीचे दब गया।

पीछे से आ रहे अन्य बच्चों ने जब उसे मलबे व पत्थरों में दबे देखा तो शोर मचाया, जिसे सुन कर आसपास रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने बोधराज को मलबे से बाहर निकाला। इस घटना में उसका शरीर खून से लथपथ हो चुका था। जांच करने पर उन्होंने उसे मृत पाया। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी सलापड़ से पुलिस दल और थाना सुंदरनगर के प्रभारी नानक चंद मौके पर पहुंचे।

उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह को भेजा है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इधर, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल व पूर्व संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने इस घटना पर शोक जताया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News