Mandi: कल इन गांवों में बिजली रहेगी बाधित
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 01:06 PM (IST)
मंडी, (ब्यूरो) : बीर फीडर में 6 जनवरी को पुरानी बिजली की तारों को बदलने तथा नए बिजली पोल लगाने का कार्य किया जाएगा। कार्य के दृष्टिगत विद्युत अनुभाग बीर के गांव बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठयाना, सदोह, नलहोग, डोलरा बल्ह, जमाणा, कलोथर, खपरेहड़ा, भलेड़, घेरू, हिउन, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा साथ लगते गांव में 6 जनवरी को सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।