Mandi: आंगनबाड़ी सहायिका के लिए साक्षात्कार अब 15 को
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 06:46 PM (IST)
मंडी (ब्यूरो): उपमंडल बालीचौकी के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों नगवांई, शाढ़ीधार, पीपसु तथा उखलधार में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों के लिए एसडीएम कार्यालय बालीचौकी में 13 जनवरी को लिए जाने वाले साक्षात्कार अब 15 जनवरी, 2025 को होंगे। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी ने दी।