Mandi: रेलिंग तोड़ते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी नाले में गिरी

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 02:32 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। जोगिंद्रनगर के पातकू नाले में एक स्कॉर्पियो गाड़ी रेलिंग तोड़ते हुए नाले में गिर गई। यह हादसा उस समय हुआ जब स्कॉर्पियो चालक एचएस राणा वाहन चला रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर चालक को प्राथमिक उपचार प्रदान किया और फिर उसे अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में चालक को कोई गंभीर चोटें नहीं आईं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यह स्कॉर्पियो गाड़ी वन विभाग के जॉयका प्रोजेक्ट में लगी हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News