कोटरोपी में मंडी-पठानकोट NH, पंडोह में मंडी-कुल्लू मार्ग छोटे वाहनों के लिए बहाल
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 10:25 PM (IST)

पधर/पंडोह (किरण/विशाल): कोटरोपी में पिछले 7 दिनों से बंद मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग शनिवार सायं यातायात के लिए बहाल हो गया। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने एनएचएआई के साइट इंजीनियर राहुल कुमार की देखरेख में घटनास्थल का पुन: निरीक्षण करने के बाद यातायात बहाली की मंजूरी दी। एनएच बहाल होने से यात्रियों और पर्यटकों को खासी राहत मिली है। प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर घटनास्थल के दोनों छोर पर 2-2 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं जो 8-8 घंटे सेवाएं देंगे। एसडीएम सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि नई सड़क तैयार कर यातायात बहाल कर दिया है। वाहन चालक और यात्री सावधानी से सफर करें। मालवाहक वाहन मौसम खराब रहने पर स्थिति को देखते हुए ही गुजरें। उन्होंने कहा कि प्रोजैक्ट निदेशक एनएचएआई द्वारा कुछ शर्तों के साथ मार्ग खोलने की अनुमति दी है बाकी सभी वाहन अगले आदेशों तक वाया डायनापार्क घटासनी होकर ही चलेंगे। उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान मार्ग को कोटरोपी के पास बंद रखा जाएगा।
पंडोह डैम के सामने बनाया वैकल्पिक मार्ग
उधर, मंडी-कुल्लू (वाया पंडोह-गोहर-चैलचौक) वैकल्पिक मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही देर सायं 4 बजे शुरू कर दी गई है। पंडोह स्थित सैल्फी प्वाइंट से डैम पुल के दाएं किनारे तक यह रास्ता बनाया। इस मार्ग पर छोटे वाहनों की ही आवाजाही हो सकेगी। शनिवार देर सायं यह रास्ता छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। थाना सदर प्रभारी सकिनी कपूर ने बताया कि इस मार्ग के बनने से चंडीगढ़ के लिए छोटे वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित होगी व ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी लेकिन मार्ग खुलने के पहले दिन ही पंडोह से लेकर डैम तक गाड़ियों का लंबा जाम देखने को मिला। रात के समय एतिहात के तौर पर यह रास्ता बंद रखा गया। उधर] 5 दिन बाद शिमला-मंडी वाया चैलचौक मुख्य सड़क मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here