दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी में हिमाचल को मिली करोड़ों की सौगात

punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 09:13 PM (IST)

मंडी (अनिल शर्मा): हिमाचल प्रदेश सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर मंडी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पड्डल मैदान से 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल इन्वैस्टर्ज मीट की दूसरी ग्राऊंड ब्रेकिंग सैरेमनी में 28,197 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसके बाद उन्होंने 7,000 करोड़ रुपए की रेणुकाजी बांध परियोजना, 1,811 करोड़ की 210 मैगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना और 688 करोड़ रुपए से बनने वाली 66 मैगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी। साथ ही शिमला जिले में पब्बर नदी पर 2,082 करोड़ रुपए की लागत से बनी 111 मैगावाट की सावड़ा-कुड्डू पनबिजली परियोजना का लोकार्पण भी किया।

ईको ज्यादा आ रहा है...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11.51 बजे प्रदर्शनी स्थल में प्रवेश किया और 12 बजकर 13 मिनट पर ग्लोबल इन्वैस्टर्ज मीट में प्रवेश किया। यहां उन्होंने कार्यक्रम के दौरान टोकते हुए कहा कि बहुत ज्यादा ईको आ रहा है। प्रधानमंत्री के कहने के तुरंत बाद ए.डी.सी. जतिन लाल और एक अन्य अधिकारी ने इशारा कर सभा स्थल का साऊंड सिस्टम बंद करवा दिया और जनसभा में मौजूद लोगों ने स्क्रीन पर इन्वैस्टर्ज मीट को देखा। 12 बजकर 39 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वैस्टर्ज मीट से बाहर आए, 12 बजकर 47 मिनट पर मंच पर प्रवेश किया। इस उन्होंने एक मिनट तक लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। प्रदर्शनी स्थल पर ईको फ्रैंडली उत्पादों व प्राकृतिक अनाज को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा कि इनका रंग और खुशबू मन को लुभाती है। उन्होंने बड़ी बारीकी से सभी उत्पादों को देखा और उनके बारे में जानकारी ली।

फूड फार्मिंग, फार्मा और फन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल में टूरिज्म के साथ ही औद्योगिक विकास की भी अपार संभावनाएं हैं। हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। फूड फार्मिंग और फार्मा पर विशेष जोर दिया जा रहा है और हिमाचल में फन तो है ही। हमारी सरकार मैगा फूड पार्क से लेकर कोल्ड स्टोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है।

परियोजनाओं से बढ़ेगी हिमाचल की आय, मिलेगा रोजगार
पी.एम. ने कहा कि आज 11 हजार करोड़ की लागत वाली 4 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। इससे हिमाचल की आय बढ़ेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। रेणुका जी प्रोजैक्ट से प्रदेश ही नहीं अपितु देश के एक बड़े हिस्से को भी लाभ होगा। ईज ऑफ लिविंग हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें बिजली की बहुत बड़ी भूमिका है। पढ़ाई से लेकर घरों के काम और उद्योगों के लिए बिजली चाहिए। हमारी सरकार का ईज ऑफ लिविंग मॉडल पर्यावरण संरक्षण को भी प्रेरित कर रहा है। आज यहां जितने भी शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं, वो क्लाइमेट फ्रैंडली न्यू इंडिया की तरफ देश का एक मजबूत कदम है। हमारा मकसद यही है कि देश के नागरिकों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ पर्यावरण की भी रक्षा हो।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News