Mandi: हाईवे पर ट्रक और टाटा सूमो के बीच भीषण टक्कर, 5 घायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 11:59 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी कुल्लू हाइवे पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और टाटा सूमो के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए प्रेम चंद, जो कि कुल्लू जिले के शारीडग मौहल के निवासी हैं, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह और उनका परिवार एक टाटा सूमो में मंडी से कुल्लू की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे औट टनल के पास पहुंचे, एक ट्रक ने उनकी सूमो को टक्कर मार दी।

हादसे में प्रेम चंद के साथ उसकी माता बालदासी, बुआ खीमदासी, बहन बिमला और सूमो चालक मुनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ट्रक चालक की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी है। सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की जिम्मेदारी को लेकर स्थानीय प्रशासन ने जनता से सतर्क रहने की अपील की है, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।

इस हादसे के बाद क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में घायलों का इलाज जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News