बड़े जू के रूप में विकसित होगा मनाली का वन्य प्राणी पार्क, सैलानियों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 05:15 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को मनाली में वन्य प्राणी पार्क का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पार्क में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा और आने वाले समय में इसे बड़े जू के रूप में विकसित किया जाएगा। गोविंद सिंह ने कहा कि मनाली शहर के बिलकुल पास ही यह पार्क देश-विदेश के सैलानियों के लिए एक बहुत ही अच्छा स्पाॅट है। इसके विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि सैलानियों की चहलकदमी के लिए पार्क से सर्किट हाउस तक एक अच्छा पैदल रास्ता बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस रास्ते का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वन मंत्री ने वन्य प्राणी विंग के अधिकारियों से पार्क में मौजूद पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली। इससे पहले वन मंत्री ने मनाली में ही आम लोगों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित निपटारे के निर्देश दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News