Himachal: शिमला से वन्य जीव विभाग का बड़ा दफ्तर धर्मशाला स्थानांतरित, अधिसूचना जारी
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 03:45 PM (IST)

शिमला (भूपिंद्र): हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन्य जीव विभाग के 2 महत्वपूर्ण कार्यालयों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है। राज्यपाल की स्वीकृति के बाद जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) का कार्यालय अब शिमला के टाॅलैंड स्थित प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मुख्यालय) परिसर से कांगड़ा जिले के धर्मशाला स्थित सीपीडी, केएफडब्ल्यू परियोजना भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी क्रम में धर्मशाला स्थित केएफडब्ल्यू परियोजना के क्षेत्रीय निदेशक का कार्यालय अब वन्य जीव मंडलाधिकारी धर्मशाला द्वारा खाली किए गए भवन में संचालित होगा।
सरकार का मानना है कि यह निर्णय विभागीय समन्वय और कार्य संचालन को सुगम बनाएगा, जिससे आम जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह स्थानांतरण भवनों के बेहतर उपयोग, कार्यालयों के बीच तालमेल और विभागीय ढांचे को सुव्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। धर्मशाला में वन्य जीव संबंधी गतिविधियों की अधिकता को देखते हुए, वहां मुख्यालय की उपस्थिति से कामकाज में तेजी आने की संभावना है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here