Himachal: अब मनरेगा में शामिल होगा जंगल का यह काम, सरकार केंद्र को भेजेगी प्रस्ताव

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 06:17 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में जंगल की आग को रोकने के लिए चीड़ की पत्तियों को एकत्र करने का कार्य मनरेगा में शामिल किया जाएगा। इससे संबंधित प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। चीड़ की पत्तियों के कारण जंगल की आग अधिक तेजी से फैलती है। शनिवार को शिमला में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में वन अग्नि रोकथाम एवं नियंत्रण की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में जंगल की आग से बचने की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई तथा विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। इस मौके पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि सभी क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के आसपास वन अग्नि को रोकने के लिए सफाई करवाई जाए और मनरेगा के तहत चीड़ की पत्तियों को इकट्ठा करना एक मान्य गतिविधि निर्धारित की जाए और इसका प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में संबंधित अरण्यपाल को सदस्य बनाया जाए। उन्होंने विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्षों को वन अग्नि में सक्रिय भूमिका निभाने के भी दिशानिर्देश दिए। उन्होंने वन अग्नि सीजन के दौरान सभी को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए। बैठक में अरण्यपाल हमीरपुर एवं नोडल ऑफिसर वन अग्नि नियंत्रण बिलासपुर निशांत मंढोतरा ने अपनी प्रस्तुति में वन विभाग द्वारा की गई तैयारियाें व रोकथाम के बारे में सभी विभागाध्यक्षों को अवगत करवाया। बैठक में प्रधान मुख्य सचिव वन केके पंथ, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन बल प्रमुख समीर रस्तोगी, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल पुष्पेंद्र राणा सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए।

अब तक जंगल की आग से 143 घटनाओं में 78 लाख का नुक्सान
अरण्यपाल हमीरपुर एवं नोडल ऑफिसर वन अग्नि नियंत्रण बिलासपुर निशांत मंढोतरा ने बताया कि अभी तक 143 वन अग्नि की घटनाएं हुई हैं, जिसमें वन विभाग का लगभग 78 लाख के आसपास नुक्सान का आकलन किया गया है। इस वर्ष वन विभाग द्वारा 4975 हैक्टेयर क्षेत्र में कंट्रोल बर्निंग की गई है तथा 824 किलोमीटर फायर लाइंस को साफ कर दिया गया है।

वन विभाग ने तैयार किए 69,961 वालंटियर
जंगल की आग से निपटने के लिए वन विभाग ने 146 मॉक ड्रिल्स की हैं तथा 69,961 वालंटियर तैयार किए गए हैं। वन विभाग द्वारा अभी तक 477 वन अग्नि रोकथाम की प्रशिक्षण कार्यशालाओं के माध्यम से वन विभाग के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया गया तथा 33 फायर वाच टावर लगाए गए हैं। आगामी वन अग्नि मौसम को देखते हुए वन अग्नि रोकथाम के लिए सभी विभागों से सहयोग करने की अपील की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News