Himachal Weather: आज से बदलेगा मौसम, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, May 18, 2025 - 12:01 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मौसम रविवार से बदलने वाला है, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार को ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। शनिवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बादल छाए रहे, जबकि मैदानी जिलों में धूप खिली रही। दोपहर के बाद शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं हमीरपुर के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश में गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है, ऊना में शनिवार को अधिकतम तापमान फिर से 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। प्रदेश के 15 स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया, जिससे मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार के लिए मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में तापमान में और वृद्धि होने की आशंका है, जिससे गर्मी और बढ़ सकती है।

वहीं, मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ हिस्सों में रविवार को हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इसके बाद, सोमवार को इन जिलों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जो फसलों और आम जनजीवन के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि प्रदेश में 21 मई तक मौसम खराब बना रहेगा, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मंगलवार को 7 जिलों चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर व लाहौल-स्पीति में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का यैलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि राज्य में 21 मई के बाद से मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने आम लोगों, किसानों और यात्रियों को अगले कुछ दिनों के दौरान सतर्क रहने की हिदायत दी है। विशेष रूप से पर्वतीय और दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है, क्योंकि तेज हवाएं और बिजली गिरने जैसी घटनाएं जान-माल को नुक्सान पहुंचा सकती हैं, जिसके लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है, वहीं संबंधित विभागों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News